Mansur Ali Khan Pataudi At Faridabad For Black Buck Case
Sukanya Kadyan, Spokperson - activist of the OIPA in India | 03.09.2009 01:25
काले हिरण के शिकार मामले में बुधवार को पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नवाब पटौदी सहित आठों आरोपी विशेष पर्यावरण अदालत की पीठासीन अधिकारी रचना गुप्ता के समक्ष पेश हुए। बहस सुनने के बाद अदालत ने गवाही के लिए अगली तारीख 15 दिसंबर मुकर्रर की है।
ज्ञात हो कि जून 2005 में झज्जर के गांव किरड़ौद में काले हिरण व जंगली खरगोशों का शिकार करने के मामले में फंसे नवाब पटौदी का मामला सितंबर 2006 में झज्जर अदालत से फरीदाबाद स्थित विशेष पर्यावरण अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था। बुधवार को इस मामले में सभी आरोपी पेशी पर आए थे। नवाब पटौदी के वकील ने अदालत के समक्ष मामले से संबंधित तर्क रखे। इस मामले को उठाने वाले पीपुल्स फार एनिमल संस्था के पदाधिकारी नरेश कादियान ने बताया कि अब यह मामला पुलिस की ओर से अदालत में पेश किए गए आरोपपत्र के आधार पर न चल कर आम शिकायत के आधार पर चलेगा। उन्होंने इसे अपनी जीत बताया। इस बारे में जब नवाब पटौदी से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
Sukanya Kadyan, Spokperson - activist of the OIPA in India
e-mail:
kadyan.ipfa@gmail.com
Homepage:
http://www.pfaharyana.in/