Skip to content or view screen version

Hidden Article

This posting has been hidden because it breaches the Indymedia UK (IMC UK) Editorial Guidelines.

IMC UK is an interactive site offering inclusive participation. All postings to the open publishing newswire are the responsibility of the individual authors and not of IMC UK. Although IMC UK volunteers attempt to ensure accuracy of the newswire, they take no responsibility legal or otherwise for the contents of the open publishing site. Mention of external web sites or services is for information purposes only and constitutes neither an endorsement nor a recommendation.

Chand Mohammed urf Chander Mohan Anuradha Bali urf Fiza marry to sleep together

Naresh Kadyan, Representative of OIPA in India - Chairman PFA Haryana | 04.06.2009 04:28

End of Chand - Fiza marriage controversy, this put big question mark on the provisions of Muslim second marriage where as first wife alive with children s , then why second - for child or to sex enjoyment, this question left for public???????

















I know Chander Mohan since his first election compaign in Panchkula and my father Ch. Om Parkash Kadyan was the Block Development and Panchyat Officer in Fatehiabad retired in 1991. No doubt Chander Mohan have political strong background but presently tai...tai....fish, he was controlled / managed by a corrupt / addict team of friends during his Deputy CM ship of Haryana. Result seen by everyone with chat masala, spoiled his political carrier but controversy became publicity tool for Anuradha Bali urf Fiza.

Any way lot ke bhudhu ghar ko aaye.........WELCOME with out daaru ar barani lugai, thik h chorey Chander Mohan, ib bata tu hindu se ar musalmaan??????
 http://www.bhaskar.com/2009/06/04/0906040403_fiza_is_black_chepter_in_my_life.html
पंचकूला. लगभग छह महीने से अपने निर्वाचन क्षेत्र और समर्थकों से दूर रहे हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कालका के विधायक चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद पंचकूला स्थित पुराने घर पर बुधवार को वापस लौट आए।

कभी अपनी दूसरी पत्नी अनुराधा बाली उर्फ फिजा को 200 पेज का प्रेम पत्र लिखने वाले चंद्रमोहन अब फिजा प्रकरण को अपनी जिंदगी के काले अध्याय की संज्ञा देते हैं। पहले से बेहतर सेहतमंद और आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे चंद्रमोहन ने कहा कि वह अल्कोहलिज्म का इलाज कराने विदेश गए थे। अब शराब छोड़ चुके हैं।

पंचकूला के सेक्टर-8 स्थित अपने घर पर चंद्रमोहन उसी कुर्सी पर बैठे थे, जिस कुर्सी पर बैठ कर लगभग छह माह पहले 8 दिसंबर को उनके पिता भजनलाल ने उन्हें परिवार व संपत्ति से बेदखल करने की घोषणा की थी। आपकी पूर्व पत्नी फिजा आप के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं? यह पूछे जाने पर बोले, सत्तर लोग उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, फिजा इकहत्तरवीं सही।

बकौल चंद्रमोहन के जो औरत अपने पति पर बलात्कार का अरोप लगाए उसे देखना भी पाप है। उन्होंने कहाकि बतौर मेहर की रकम, पांच लाख रुपये वह तीन बार डाक व कोरियर के माध्यम से फिजा को भिजवा चुके हैं, जो फिजा ने नहीं लिए। फिजा की धमकी के जवाब में चंद्रमोहन ने कहा कि ‘मैं शरीफ हूं लेकिन यदि कोई बदमाशी करेगा तो उसके लिए बदमाश भी हूं। फिजा के जरिए मेरे खिलाफ राजनैतिक साजिश रची जा रही है। इसमें कांग्रेस के ही कुछ नेता शामिल हैं। समय आने पर मैं उनके नाम भी बताऊंगा।’

चंद्रमोहन ने कहा उन्हें चांद और चंद्रमोहन दोनों नाम पसंद हैं। बोले, फिजा उनके लिखे गए प्रेम पत्र और एसएमएस दिखा रही हैं, जो इस बात के गवाह हैं कि ‘ मेरी नीयत गलत नहीं थी। मैंने तो फिजा से प्यार किया था। शादी की। उप मुख्यमंत्री का पद ठुकराया ।’ लेकिन फिजा ने उनके पिता और भाई को बदनाम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह फिजा और उनकी मां को बताकर घर से गए थे। यही नहीं, वह फिजा के पास एक करोड़ 86 लाख रुपये भी छोड़कर गए थे। यह रकम उनके देश भर में फैले समर्थकों ने दी थी।

पुलिस को जांच करनी चाहिए कि यह रकम कहां गई। उन्होंने खुलासा किया कि यदि फिजा उनके खिलाफ बलात्कार के झूठे आरोप न लगातीं तो वह फिजा के पास दोबारा जरूर लौटते। उन्होंने कहा कि फिजा प्रचार की भूखी हैं। मीडिया को फिजा को इतनी अहमियत नहीं देनी चाहिए थी। चंद्रमोहन ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता और अपने परिवार के गुनाहगार हैं। वह दोनों से माफी मांगते हैं। बोले, वह अभी भी चांद मोहम्मद ही हैं। जब उनके पिता हिसार से चुनाव जीते थे तो उन्हें फोन पर बधाई जरूर दी थी, लेकिन इसके अलावा कोई बात नहीं हुई।

काले शीशे लगी कार से पहुंचे

चंद्रमोहन बुधवार सुबह एक काले शीशे लगी कार में खास समर्थकों के साथ पंचकूला पहुंचे। सफेद टी-शर्ट और नीली पैंट पहने चंद्रमोहन के चेहरे पर फ्रेंचकट दाढ़ी थी। कुछ देर बाद शेव करा कर वह फिर पुरानी स्टाइल में आ गए। चंद्रमोहन के पहुंचते ही उनके समर्थकों का पंचकूला आना शुरू हो गया। चंद्रमोहन की कोठी के फोन लगातार घनघनाने लगे। प्रदेश से कई समर्थकों ने घर लौटने पर बधाई दी। अंबाला संसदीय सीट से हजकां के टिकट पर चुनाव लड़े दलबीर सिंह सहित जसमेर जलौली, अनिल पंगोत्रा, सोहन लाल, किशन पाल जैन, पंकज शर्मा, दीपक रायवालिया, रेनुका रायवालिया आदि बधाई देने उनके घर पहुंचे।

चंद्रमोहन ने कहा कि वे दूसरी पार्टियों में गए अपने समर्थकों से बातचीत करेंगे। नाराज कार्यकर्ताओं को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाएंगे और पंचकूला या कालका की किसी सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि वह कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे।

दिन भर करती रहीं वकीलों से मशविरा

चंद्रमोहन पर आए दिने बरसने वालीं अनुराधा बाली उर्फ फिजा ने बुधवार को उनके संबंध में कोई बात करना मुनासिब नहीं समझा। चंद्रमोहन की तरफ से उठाए गए सवालों के बारे में जब फिजा की प्रतिक्रिया लेने के लिए सपंर्क किया गया तो उन्होंने सिर्फ नो कमेंट ही कहा। उन्होंने कहा कि वह घर पहुंच कर बात करेंगी, लेकिन वहां पहुंची नहीं। बाद में बोलीं कि वह अपने वकीलों से मशविरा कर रही हैं। वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।



संबंधित खबरें
* मेहर की रकम नहीं लूंगी: फिजा
* फिजा की बदलती फिजा
* काहे का का तलाक, सामने आओ- एक काजी और दो गवाह लाओः फिजा
* बदली सियासी फिजा से निपटने की चुनौती
* फिजा ने चांद पर फिर लगाया बलात्कार का आरोप
* तीन थप्पड़ से दूंगी चांद को तलाक का जवाबः फिजा
* जायज है चांद-फिजा का तलाक
* कुंवारे से होगी फिजा की तीसरी शादी!
* देशद्रोही-2 से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी फिजा
* जनता की अदालत में जाएंगी फिजा, राजनाथ से भिडेंगी?
* चांद की बीमारी देखने खुद जाऊंगी इंग्लैंडः फिजा
* चांद बताएं उन्‍हें क्‍या गुप्‍त रोग है: फिजा

Naresh Kadyan, Representative of OIPA in India - Chairman PFA Haryana
- e-mail: kadyan.ipfa@gmail.com
- Homepage: http://www.pfaharyana.in/